Posts

Showing posts from December, 2024

राम कृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची का प्रथम दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित

Image
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय,रांची (मुख्य परिसर), आईसीएआर,गैमन इंडिया लिमिटेड के पास, नामकुम, रांची में 19 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे प्रथम दीक्षांत समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामयी तरीके से आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के सत्र : 2019-2023 में विभिन्न संकाय में उत्तीर्ण 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। जबकि स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 1061 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। प्रथम दीक्षांत समारोह में श्री संजय चतुर्वेदी को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची द्वारा मानव दर्शनशास्त्र में मानद उपाधि से अलंकृत किया गया । दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रवीन चंद्र त्रिवेदी, पाँच राज्य विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति, ने अपने प्रेरक शब्दों से छात्रों का मनोबल बढ़ाया और छात्रों को सामाजिक सेवा एवं नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। दीक्षां...

वन विभाग के 4 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को पुलिस प्रशासन किया नष्ट

Image
नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी के नेतृत्व में डागरा पंचायत के रतनाग सिरहा में वन भूमि में लगभग चार एकड़ में लगे अफीम पोस्ट के पौधे को विनष्ट किया गया यह कारवाई कुहकुह कला पिकेट के साथ संयुक्त अभियान के दौरान किया गया। कहा कि सूचना मिलने पर ऐसे कारवाई लगातार जारी रहेगा 

जिओ टावर से बैटरी चोरी के आरोपी चोर गिरफ्तार , नौडीहा बाजार

Image
पलामू(नौडीहा बाजार)- विशनपुर पंचायत के ग्राम बारा स्थित जियो के टावर से बीते दिन एक बैटरी चोरी की गई थी जिसके के संबंध में मिथलेश कुमार टेक्नीशियन जियो टावर के लिखित आवेदन के आधार पर नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 82/24 दर्ज किया गया, नौडीहा पुलिस प्रशासन ने कांड अनुसंधान के क्रम में नवाबाजार निवासी मुकेश कुमार रवि को चोरी के बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अपना अपराधस्वीकृक्ति बयान में इन्होंने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। उक्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेजा गया  कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है।

*अज्ञात अपराधियों ने सोनू चंद्रवंशी पर चलाई गोली बाल बाल बचे*

Image
नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अमरजीत चंद्रवंशी के भतीजा सोनू चंद्रवंशी को बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने का प्रयास किया। जिसमें सोनू चंद्रवंशी बाल बाल बच गए।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8:00 बजे सोनू चंद्रवंशी नौडीहा बाजार से अपने कार पर सवार होकर अपने घर लक्ष्मीपुर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में देवनदह नदी पुल के पास  स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने सोनू चंद्रवंशी पर गोली चला दी जिसमें सोनू चंद्रवंशी बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद सोनू के द्वारा घटना की जानकारी नौडीहा बाजार थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।वही इस घटना के बाद आज सोनू ने  थाने में जाकर अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला का आवेदन दिया है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाया , सोनू चंद्रवंशी और उनके परिवार दहशत में है।

पीपरा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व बोरेक्स का हुआ वितरण

Image
पिपरा/पलामू। पीपरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं बोरेक्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार के द्वारा मृदा में पाए जाने वाले 12 सूक्ष्म तत्व नाइट्रोजन, पीएच वैल्यू, सल्फर, आयरन, फास्फोरस, इलेक्ट्रिक, कार्बन, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम, ऑर्गेनिक, कार्बन कॉपर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस दौरान मृदा परीक्षण के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उपस्थित दर्जनाधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा बोरेक्स का वितरण किया गया।कार्यक्रम में संतोष कुमार गुलशन, मथुरा यादव, कपीलदेव सिंह, मिथलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश राम, नंदू उरांव, सुनील कुमार सिंह, अंजना देवी, प्रतिमा देवी सहित दर्जनाधिक किसान शामिल थे।