Posts

Showing posts from November, 2024

पिपरा में आयोजित हो रहे 25वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

Image
पिपरा पलामू - पलामू के पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित हो रहे हैं 25वीं राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ.पुरुष फ्री स्टाइल कैटेगरी में हजारीबाग एवं महिला कैटेगरी में JSSPS प्रथम स्थान पे रहें. वहीं पुरुष ग्रीको रोमन कैटेगरी में JSSPS ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुबह से ही कुश्ती का प्रारंभ कर दिया गया था कुश्ती देख रहे दर्शक काफी उत्साहित पूरे दिन दिख रहे थे. कार्यक्रम में पहुंचे हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में कुश्ती की शुरुआत प्रखंड पिपरा से हुई है आने वाले समय में अगर हमारे प्रखंड में आने जाने एवं रहने की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी तो कुश्ती का राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता प्रखंड पिपरा में आयोजित कराया जाएगा. वही इस कार्यक्रम का संचालन मनकु सिंह कर रहे थे. पूरे प्रतियोगिता में दर्जनों अतिथियों का आना-जाना लगा रहा. पिपरा प्रखंड के निवासी राष्ट्रीय पहलवान काशीनाथ सिंह भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे. वहीं पिपरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी बिमल कुमार बतौर मुख्य ...

पिपरा बीडीओ ने लिया कुश्ती आयोजन स्थल का जायजा

Image
 पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित हो रहे 25 वी राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन स्थल का प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार ने पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही कहां की प्रखंड प्रशासन से किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो कुश्ती कमेटी के लोग बेहिचक संपर्क करें. इस प्रकार के आयोजन होते रहने से प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के साथ-साथ आसपास के प्रखंडों में भी खेल के प्रति रुझान बच्चों मे बढ़ता है. वही पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार भी कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो उनका यह प्रयास दिख रहा है. 27 तारीख को अधिकांश जिलों के बच्चे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं जिनका कैटिगरी के हिसाब से वजन लिया गया है. 28 नवंबर को सुबह 10बजे से कुश्ती की प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी जो की 29 नवंबर के शाम को समाप्त होगी. प्रखंड क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. पिपरा जैसे पिछड़े प्रखंड में इस प्रकार के बड़े आयोजन का होना खुद में एक बड़ी बात है. यहां के बुद्धिजीवी वर्गों ने झारखंड...

पुनपुन नदी उद्गम स्थल कुंड पर हुआ मेला का आयोजन

Image
पिपरा (पलामू): कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन नदी उद्गम स्थल कुंड पर शुक्रवार को एक दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। इसमें झारखंड - बिहार के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। तथा मंदिर में दर्शन पूजन कर मेले का आनंद उठाया। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कमेटी के लोग सक्रिय रहे । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कई लोगों ने पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल विकास समिति की सदस्यता ग्रहण की। वहीं समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल विकास समिति के अध्यक्ष डॉo रविकांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष विकास तिवारी संरक्षक नरेश गुप्ता, सिद्धि कुमार सिंह, प्रफुल्ल पाठक , विजय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

कुदाल फावड़े के साथ छठ घाट सफाई करने उतरी नौडीहा पुलिस।

Image
नौडीहा बाजार:नौडीहा थाना की यह पहली पेशकश है कि छठ घाट की सफाई में थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस कुदाल फावड़े के साथ मुख्य बाजार छठ घाट परिसर में साफ सफाई करने पहुंचे लगभग 2 घंटा में स्थानीय लोग और पुलिस टीम ने मिलकर पूरी तरह से साफ सफाई कर दी उसके बाद नीमा और विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया नौडीहा पुलिस अपने कृत कार्य से एक छाप छोड़ रही है जो जन मानस के लिए अनुकरणीय है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर नौडीहा बाजार थाना परिवार की ओर से समस्त प्रखंड वासी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। लोगों से अपील है कि अपने आसपास के छठ घाट का साफ सफाई करें एवं छठ घाटों का सुंदरता बढ़ाएं। सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें किसी भी प्रकार का सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं आपकी सेवा में 24 घंटे पुलिस प्रशासन मौजूद है ! 

ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रहित में बीजेपी को वोट देने का लिया निर्णय, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार, छतरपुर विधानसभा अंतर्गत नीमा में ब्राह्मण समाज के नौजवान युवकों ने विधानसभा में अपना समर्थन देने को लेकर आज बैठक किया 2 घंटे की आपसी चर्चा के बाद राष्ट्रहित में बीजेपी को समर्थन देने निर्णय लिया गया लोगों ने कहा कि बीजेपी पार्टी है जो सर्व समाज और हिंदुत्व का मुद्दा को लेकर चलती है बाकी पार्टी एक जाति,एक समुदाय तक ही सीमित रह गया है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत विकास किया हैं सैकड़ो योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं मोदी सरकार जनता से सीधे संपर्क कर लाभ दे रही हैं जिसके कारण बिचोलिया कम हुए हैं युवाओं का पहली पसंद नरेंद्र मोदी और हिंदुत्व चेहरा योगी आदित्यनाथ हैं इस मौके पर सर्व समिति के साथ बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी को वोट देकर जिताने का निर्णय लिया गया मौके पर, शंभूनाथ पाठक,अरुण पाठक, रितेश पाठक, उदय पाठक, शिव शंकर पाण्डेय, सुदीप पाठक , सुधांशु पाठक रूपेश पाठक, दिनेश पाठक सहित अन्य लोग शामिल हुए