पिपरा में आयोजित हो रहे 25वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
पिपरा पलामू - पलामू के पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित हो रहे हैं 25वीं राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ.पुरुष फ्री स्टाइल कैटेगरी में हजारीबाग एवं महिला कैटेगरी में JSSPS प्रथम स्थान पे रहें. वहीं पुरुष ग्रीको रोमन कैटेगरी में JSSPS ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुबह से ही कुश्ती का प्रारंभ कर दिया गया था कुश्ती देख रहे दर्शक काफी उत्साहित पूरे दिन दिख रहे थे. कार्यक्रम में पहुंचे हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में कुश्ती की शुरुआत प्रखंड पिपरा से हुई है आने वाले समय में अगर हमारे प्रखंड में आने जाने एवं रहने की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी तो कुश्ती का राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता प्रखंड पिपरा में आयोजित कराया जाएगा. वही इस कार्यक्रम का संचालन मनकु सिंह कर रहे थे. पूरे प्रतियोगिता में दर्जनों अतिथियों का आना-जाना लगा रहा. पिपरा प्रखंड के निवासी राष्ट्रीय पहलवान काशीनाथ सिंह भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे. वहीं पिपरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी बिमल कुमार बतौर मुख्य ...