गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं: माया
पड़वा ( पलामू): किसी भी क्षेत्र में विकास का आईना सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा होता है। अच्छी सड़क विकास के लिए आवश्यक है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें पंडवा जिला परिषद सदस्य माया कुमारी ने कही।वे गुरुवार को प्रखंड के मुरमा में वशिष्ठ पाठक के घर से शिव मंदिर तक जिला परिषद फंड से निर्मित पीसीसी पथ निर्माण शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। कहा कि आप सभी को यदि कोई भी समस्या हो तो मुझे सुचित करे आप सभी के समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।इस मौके पर वरीय समाजसेवी मंजीत कुमार,बीर बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, टिंकू सिंह,बुटा सिंह, वशिष्ठ पाठक, प्रभात पाठक, रविन्द्र यादव, प्रसिद्ध पाठक, बालमुकुंद पाठक, अजित पाठक,गीरजा सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment