दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार

ईटीवी के सौजन्य
नौडीहा बाजार (पलामू): दुर्गा पूजा का मेला देखकर वापस घर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. दोनों नाबालिग लड़कियां दलित हैं जबकि आरोपियों में तीन दलित और तीन आदिवासी हैं. ये घटना शुक्रवार की है लेकिन रविवार की देर शाम इस मामले का खुलासा हुआ है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना को पंचायत में दबाने का भी प्रयास किया गया.
यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की है. दोनों नाबालिग लड़कियां शुक्रवार को नौडीहा बाजार सरईडीह से दुर्गा पूजा का मेला देखकर अपने घर वापस लौट रही थीं. इसी बीच रास्ते में छह आरोपियों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों लड़कियां किसी तरह अपने घर पहुंचीं. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. दो दिनों तक इस मामले को गांव वालों के द्वारा पंचायत कर दबाने की कोशिश की गई.
रविवार देर शाम पीड़िता और उनके परिजन नौडीहा बाजार थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सरईडीह और उसके आसपास के गांव के रहने वाले हैं. इस बाबत नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया परिजनों का आवेदन मिला है जिसके बाद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों नाबालिग शुक्रवार को दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर वापस लौट रही थीं, इसी दौरान घटना हुई है.
इस मामले में आगे की छानबीन भी की जा रही है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजे जाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि दुष्कर्म के आरोपियों में एक मुखिया रामबली पासवान  का पुत्र विक्रम पासवान , हीरा पासवान के पुत्र मंदीप पासवान, धमेंद्र पासवान के पुत्र पप्पू पासवान, अरविंद  सिंह सहित दो अज्ञात लोग शामिल हैं

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार