Posts

Showing posts from December, 2023

डीलर कृष्णा बैठा ने गरीबों का राशन डकरा तो कार्डधारी ने किया हंगामा

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत गुलाबझरी के ग्रामीणो ने डीलर कृष्णा बैठा के दुकान पर दिसंबर का राशन लेने पहुंचे पर डीलर राशन नहीं दिए। जिस पर कार्डधारी उग्र हो गए।  डीलर द्वारा दिसंबर माह का राशन 4/12/23को ही उठाव कर लिया गया है । मुखिया हेवंती देवी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी एवं प्रखंड प्रमुख श्रीमती रेशम कुमारी, सतर्कतता समिति के सदस्य अजीत सिंह ने कल ही उक्त डीलर का दुकान जांच कर राशन बांटने का बात कहे थे। परन्तु डीलर कृष्णा बैठा राशन नहीं दिए।अब ग्रामीण इस डीलर को निलंबित कर कारवाई करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी से मिलेंगे।

पंडवा के तीन पंचायत में अबुआ आवास का विशेष ग्रामसभा कल

Image
संवाद सूत्र, पड़वा( पलामू): कल गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत छेछौरी, पतरा व लोहड़ा में अबुआ आवास से संबंधित विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी पड़वा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दी। बताया की तीन पंचायतों में लाभुकों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। योग्य लाभुकों के सूची का प्रकाशन किया जायेगा जो अगले 4 दिनों तक ग्राम सभा में ही विचाराधीन होगी। फिर दावा आपत्ति लिया जायेगा एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन सभी दावा आपत्ति निराकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और अंतिम रूप से योग्य लाभुकों का सूची प्रकाशित किया जायेगा।जनवरी माह के अंत में सरकार द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए लाभुकों का चयन किया जायेगा। जनवरी माह में जियो टैग करते हुए प्रथम किस्त भुगतान कर दिया जायेगा। बाकी पांच पंचायतों में 29 दिसंबर को आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

एसएसपी न्यूज पर अपनी आवाज बुलंद करने वाली रिंकी कुमारी को मिलेगा प्राईवेट स्कूल में निशुल्क शिक्षा*

Image
नौडीहा बाजार: एसएसपी न्यूज के पहल पर आज रिंकी कुमारी का नामांकन के साथ प्राइवेट स्कूल सनशाइन पब्लिक स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी इसके लिए संचालक महोदय Santosh Gupta जी को आभार 💐💐। बता दें कि बीते दिन बेवजह उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाड़ी पर स्कूल बंद होने से नराज छात्रों ने मुखिया का आवास का घेराव किया था और एसएसपी न्यूज़ पर अपनी बात रखते हुए पढ़ाई में बाधा के कारण रो पड़ी थी इनके पिता विजय पासवान मजदूरी करते हैं शिक्षा के प्रति बच्ची में जुनून को देखते हुए सनशाइन पब्लिक स्कूल के संचालक संतोष गुप्ता निशुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एसएसपी न्यूज की ओर से बहुत-बहुत आभार शुभकामना

सरकार की योजनाओं से लोग हो रहे हैं लाभान्वित

Image
पिपरा ,पलामू- प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मधुबाना के ग्राम दमवा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सैकड़ो आवेदनों का कार्यक्रम स्थल पर ही निष्पादन किया गया। पंचायत के मुखिया राजेश राजवंशी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को प्रखंड स्तर पर चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं मिला हो तो उनसे संपर्क करें। हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी। वही कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं जेएसएलपीएस के कंचन कुमारी के द्वारा सखी मंडल की 50 महिलाओं को पहचान पत्र कार्ड दिया गया साथ ही महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जो राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर सखी मंडल के ललिता कुमारी सोनम कुमारी शोभा कुमारी रीना कुमारी संगीता कुमारी फूलमती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी का 66 वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया

Image
प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी का 66 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान हरिहरगंज, अररूआ खुर्द, तूरी, मझिगावां, बघना, पड़रिया, माडादाग, दुबरीडीह, निकटवर्ती संडा, सरईवार, बलूवाड़ी, इब्राहिमपुर सहित कई राज विद्या केंद्रो पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. अररुआ खुर्द केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने प्रेम रावत जी के चित्र की आरती उतारी व पूजा अर्चना कर केक काटकर जन्म दिवस मनाया. वही लोको पायलट आकाश कुमार चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेम रावत जी एक ख्याति प्राप्त शांति का संदेश देने वाले महापुरुष हैं. इनके अनुयायी पूरे दुनिया में प्रेम का संदेश फैलाने में सहायक हैं. साथ ही राज विद्या केंद्र संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य संपूर्ण विश्व के चलाया जाता है. इनके बताए मार्ग पर चलकर, हम जीवन को सफल बना सकते हैं. उक्त सभी राज विद्या केंद्रों में शांति प्रवक्ता प्रेम रावत जी द्वारा अंजन टीवी के माध्यम से शांति का संदेश प्रसारण किया गया. जिसमें महिला पुरुष हजारो लोगों ने संदेश सुना. वही भक्तों ने अप...