डीलर कृष्णा बैठा ने गरीबों का राशन डकरा तो कार्डधारी ने किया हंगामा
नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत गुलाबझरी के ग्रामीणो ने डीलर कृष्णा बैठा के दुकान पर दिसंबर का राशन लेने पहुंचे पर डीलर राशन नहीं दिए। जिस पर कार्डधारी उग्र हो गए। डीलर द्वारा दिसंबर माह का राशन 4/12/23को ही उठाव कर लिया गया है । मुखिया हेवंती देवी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी एवं प्रखंड प्रमुख श्रीमती रेशम कुमारी, सतर्कतता समिति के सदस्य अजीत सिंह ने कल ही उक्त डीलर का दुकान जांच कर राशन बांटने का बात कहे थे। परन्तु डीलर कृष्णा बैठा राशन नहीं दिए।अब ग्रामीण इस डीलर को निलंबित कर कारवाई करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी से मिलेंगे।