दसवीं कक्षा में प्रखंड टॉपर रूपेश कुमार पटेल को किया गया सम्मानित , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार:लक्ष्मीपुर पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय गुलाबझरी के छात्र रुपेश कुमार पटेल पिता प्रमोद कुमार सिंह ने 477 (95.40) अंक प्राप्त कर नौडीहा बाजार प्रखंड टॉप कर पलामू जिला में चौथा स्थान हासिल किया है। जिससे विधालय परिवार सहित पंचायत में हर्ष का माहौल है। वहीं इसी विधालय के अंकित कुमार पटेल पिता संजय कुमार सिंह ने 463(92.60%) अंक प्राप्त कर विधालय में दुसरा स्थान एवं रिया कुमारी पिता बैजनाथ सिंह ने 461(92.20%)अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल कर विधालय सहित पंचायत का नाम रौशन किए हैं। इस उपलब्धि के लिए पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी के पुत्र शिक्षक सह समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्री सतेन्द्र चौधरी, SMC अध्यक्ष श्री राजदेव साव बच्चों के घर पहुंच कर शिक्षण समाग्री देकर सम्मानित किये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह,हरि प्रकाश सिंह, मनीष कुमार, आदि उपस्थित रहे।