Posts

Showing posts from May, 2023

दसवीं कक्षा में प्रखंड टॉपर रूपेश कुमार पटेल को किया गया सम्मानित , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:लक्ष्मीपुर पंचायत के  स्तरोन्नत उच्च विद्यालय गुलाबझरी के छात्र  रुपेश कुमार पटेल  पिता प्रमोद कुमार सिंह ने 477 (95.40) अंक प्राप्त कर नौडीहा बाजार प्रखंड टॉप कर पलामू जिला में चौथा स्थान हासिल किया है। जिससे विधालय परिवार सहित पंचायत में हर्ष का माहौल है। वहीं इसी विधालय के अंकित कुमार पटेल पिता संजय कुमार सिंह ने 463(92.60%) अंक प्राप्त कर विधालय में दुसरा स्थान एवं रिया कुमारी पिता बैजनाथ सिंह ने 461(92.20%)अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल कर विधालय सहित पंचायत का नाम रौशन किए हैं।    इस उपलब्धि के लिए पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी के पुत्र शिक्षक सह समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्री सतेन्द्र चौधरी, SMC अध्यक्ष श्री राजदेव साव बच्चों के घर पहुंच कर शिक्षण समाग्री देकर सम्मानित किये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।         मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह,हरि प्रकाश सिंह, मनीष कुमार, आदि उपस्थित रहे।

*गुरुकुल कोचिंग सेंटर के सभी छात्रों का दसवीं एवं 12वीं(I.Sc.)की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, नौडीहा बाजार

Image
लाल घेरे में isc प्रखंड टॉपर काजल कुमारी नौडीहा बाजार पशु बाजार स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है दसवीं की परीक्षा में  छात्र गुड्डू कुमार पिता उपेंद्र यादव ने 94% लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वही काजल कुमारी पिता दिलीप सोनी I.Sc परीक्षा में 90.2% लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान हासिल कि है कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में सभी छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट आया है हमारे कोचिंग के शिक्षक मुन्ना कुमार , अरुणजय कुमार ,बेलाल अंसारी सुनील कुमार और छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है सभी छात्र छत्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के दसवीं के छात्रों का रिजल्ट इस प्रकार है गुड्डू कुमार 94 % विवेक कुमार 90.6 प्रभात कुमार 86% अग्रज कुमार 85.6% सोनू कुमार 83.2% आदि तो वही 12वीं कक्षा के काजल कुमारी 90.2% स्वीटी कुमारी 87.2% अभिषेक कुमार 83.4% श्वेता कुमारी 81% पीयूष कुमार 80% आदि छात्रों ने अंक लाए हैं जिससे खुशी का माहौल है।।

सतर्कता समिति की बैठक संपन्न , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक प्रमुख श्रीमती रेशम कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गई।बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए,नौडीहा बाजार में प्रखंड आपूर्ति का गोदाम जो बनकर तैयार है उसे शीघ्र संचालन कराने का प्रस्ताव पारित की गई। ग्रीन राशन कार्ड धारियों को 8 माह से राशन नहीं मिल रहा है इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 1 माह की राशन प्राप्त हुई है सभी डीलर को राशन बांटने का  निर्देश दे दी गई है। शेष माह का राशन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया,सतर्कता समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक में यह सूचना दी गई कि डीलर के द्वारा प्रति यूनिट आधा केजी राशन कम बांटा जा रहा है ,इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया कि जिस डीलर के विरुद्ध आवेदन प्राप्त होती है उस पर कार्रवाई की जाएगी।    बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड खाध आपूर्ति पदाधिकारी श्री निर्मल कुमार सिंह, सतर्कता समिति के सदस्य अजीत कुमार सिंह, मुख्तार आलम, जानकी यादव, सुमित्रा देवी, लक्ष्मीपुर प...

शिक्षा की सार्थकता में प्रतियोगी का पोषक होना जरूरी--सुदामा पासवान

Image
नौडीहा बाजार:वितीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता पर आधारित कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय,नौडीहा बाजार दो छात्र क्रमशः हसनैन अंसारी एवम आयुष कुमार को प्रदत प्रथम विजेता पारितोषिक वितरण की उत्कंठा से प्रेरित होकर विद्यालय प्रधान रोहित कुमार एवम सभी सभी सहायक शिक्षक /शिक्षिका के सानिध्य में एक संम्मान समारोह आयोजित की,जिसमे अतिथि के रूप में मुख्यरूप से जीप सदस्य सुदामा पासवान,नौडीहा थाना पुलिस पदाधिकारी शंकर टोपो ने भाग लिया।इस अवसर पर जीप सदस्य सुदामा पासवान ने कहा की शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी वातावरण पैदा करना जरूरी है।उक्त दोनों प्रेरणा स्रोत छात्र से बच्चे को सिख लेनी चाहिये कि सतत लगन से ही कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है।वही पुलिस पदाधिकारी शंकर टोपो ने शिक्षकों को नसीहत दी कि बंच्चो को पाठ्यक्रम में वैधानिक चेतना भी जागृत करना चाहिये,ताकि गाँव घर मे नासमझी में बेवजह आपसी झड़प से लोगो को बचाया जा सके।अंत मे दोनों विजेता कर्णधार को सुदामा पासवान और शंकर टोपो ने सयुक्त रूप से लड्डू खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।सहायक शिक्षक आनंद सि...