Posts

Showing posts from June, 2022

पुलिस प्रशासन की बड़ी अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जप्त,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : नौडीहा पुलिस प्रशासन ने अवैध बालु उठाव के खिलाफ बड़ी करवाई की है अवैध बालु लदे तीन  ट्रैक्टर को रात्री मे जप्त किया जिसकी सुचना थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने दी जिसे बालु कारोबारी के बीच हड़कंप मचा है सभी को हिदायत दी गई है की अगर अवैध बालु लदे ट्रैक्टर चलती हैं तो उसे जप्त कर करवाई की जाऐगी ,पुलिस प्रशासन ने बाताया की माननीय न्यायालय एनजीटी द्वारा मानसून अवधि 10जुन से 15अक्टूबर तक बालु खनन पर रोक लगाई है जिसका शत प्रतिशत पालन कराने की कोशिश होगी । बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू उठाव के मामले में माननीय न्यायालय एनजीटी के आदेश को शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से यह सुनिश्चित करे कि माननीय न्यायालय एनजीटी द्वारा मानसून अवधि में यानी 10 जून 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक बालू के खनन पर रोक लगाई गई है, उसका पालन हो।

नाद ब्राह्म कला मंच में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस ।

Image
नौडीहा बाजार: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के प्रताप नगर  रेडमा  के द्वारा देर शाम अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर संस्था के वरीय कलाकार श्री रमेश पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद शहर के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सौरभ दुबे जिन्होंने राग यमन में अपनी प्रस्तुति दी तबले पर प्रख्यात तबला वादक कमेश्वर सिंह जी का साथ रहा इसके बाद सुमन मिश्रा का मनमोहक गायन रहा,संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मनमोहक  ठुमरी गाकर सभा का क़ायम रखा अंत में बाँसुरी वादक पवन शर्मा एवं स्वर्णकार ने कार्यक्रम का समापन किया।नाद ब्रह्म पलामू के सारे वरीय एवं गुनी कलाकार को जोड़ने का प्रयत्न कर रहा है ।

हरिओम सिंह को एनडीए का परिक्षा मे 117 रैंक प्राप्त ,प्रखण्ड का किया नाम रोशन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: विशनपुर पंचायत के  मायापुर निवासी दिग्विजय सिंह (मुन्ना सिंह) के पुत्र हरिओम सिंह एनडीए की परीक्षा मे पुरे भारत वर्ष मे 117 रैंक लाकर एअरफोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन किया गया है,अपने गाँव मायापुर  सहित नौडीहा बाजार प्रखण्ड का नाम रोशन किया है जिसे खुशी का माहौल है,6माह पूर्व भी इन्हीं के घर से विनोद सिंह के पुत्र नवीन कुमार बैंक पीओ का परीक्षा निकाला था जो अभी कार्यरत है, हरीओम सिंह के पिता दिग्विजय सिंह शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय मे प्रयोगशाला प्रभारी के पद पर है तो बाबा रिटायर्ड डा०.सोमेश्वर प्रसाद सिंह  एएनएस कालेज नबीनगर मे हिंदी के प्रोफेसर पद पर थे जिसके कारण सभी का परिवार नबीनगर मे रहते हैं परीक्षा में उर्त्तीण होने से चाचा प्रमोद सिंह, विनोद सिंह सहित मायापुर मे खुशी का माहौल है