पुलिस प्रशासन की बड़ी अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जप्त,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : नौडीहा पुलिस प्रशासन ने अवैध बालु उठाव के खिलाफ बड़ी करवाई की है अवैध बालु लदे तीन ट्रैक्टर को रात्री मे जप्त किया जिसकी सुचना थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने दी जिसे बालु कारोबारी के बीच हड़कंप मचा है सभी को हिदायत दी गई है की अगर अवैध बालु लदे ट्रैक्टर चलती हैं तो उसे जप्त कर करवाई की जाऐगी ,पुलिस प्रशासन ने बाताया की माननीय न्यायालय एनजीटी द्वारा मानसून अवधि 10जुन से 15अक्टूबर तक बालु खनन पर रोक लगाई है जिसका शत प्रतिशत पालन कराने की कोशिश होगी । बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू उठाव के मामले में माननीय न्यायालय एनजीटी के आदेश को शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से यह सुनिश्चित करे कि माननीय न्यायालय एनजीटी द्वारा मानसून अवधि में यानी 10 जून 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक बालू के खनन पर रोक लगाई गई है, उसका पालन हो।