Posts

Showing posts from January, 2022

गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रेंडशिप मैच आयोजन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:  नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक अरुण पाठक के नेतृत्व में  नीमा हरिना फ्रेंडशिप मैच का आयोजन किया जिसका मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक थे जबकि कमेंट्री विजय आनंद की इस मैच मे हरीना टीम ने जीतकर मैडल पर कब्जा जमाया , मैच के दौरान जीते हुए टीम को संतोष पाठक ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 1100 रुपये मैडल के साथ दी एवं उपविजेता को 500 रुपये और मैडल दी इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

जमीनी विवाद मे चला चला गोली एक घायल,छतरपुर

Image
छतरपुर : बिते कल रात आठ बजे जमीनी विवाद में मुनकेरी के सुंगरी मे जानलेवा हमला हुआ जिसमे योगेंद्र यादव के बाह मे गोली लगने से घायल हो गया सदर अस्पताल में इलाजरत है । थाने में लिखित आवेदन के अनुसार दशरथ यादव के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था 25/01/2022 रात्रि 8 बजे  दशरथ यादव  के बेटा  अशोक यादव ,बसंत यादव, अवधेश यादव,अनिल यादव, लखराज यादव मिलकर  दरवाजे पर पहुंचे गाली गलौज धमकी के बाद बसंत यादव पिस्टल से गोली मारी उसके बाद फरार हो गए, जिसके बाद पुरा परिवार में भय ब्याप्त है आवेदन देकर थाना प्रभारी से अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

तोड़गे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे का मिशाल कायम किया विकलांग दोस्त ने।,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : एक पक्षीय प्यार बड़ा खतरनाक होता है।जी हां मामला नौडीहा प्रखंड के चराई 2 की है।सुद्ध भुईया नामक एक किशोर को गांव के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था,कालांतर यह उसका प्यार एकपक्षीय हो गया।इस सिलसिले में प्रेमी किशोर दो बार आत्म हत्या का असफल प्रयास भी किया।उसका एक विकलांग दोस्त रामजन्म भुईया से यह सब देखा नही गया।विकलांग दोस्त घर से एक साड़ी निकाली और सुनसान जगह पर एक पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर लटक गये और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ये दोस्ती हम न तोड़ेंगे

पीएचडी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने की होटल विजयतारा का भब्य शुभारंभ, भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली ,अक्षरा सिंह जलवा

Image
पलामू जिले के छतरपुर क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पथ पर स्थित विजय तारा होटल का भव्य शुभारंभ रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा किया गया। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से क्षेत्र को एक नया पहचान मिला है और क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों का खुलना बेहद जरूरी है। उन्होंने होटल के मालिक रवीशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र को निखारने का काम किया है तथा लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी दी है। वहीं रात्रि में राजदरबार मे भोजपुरी के स्वर कोकिला इंदू सोनाली व भोजपुरी गायिका  अक्षरा सिंह ने अपने जलवे से समा बांधा

*मुख्य सड़क पर चला मास्क चैकिंग अभियान,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : मुख्य सड़क पर ब्यपाक स्तर पर पुलिस प्रशासन ने  मास्क चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान बिना मास्क के चल रहे ब्यक्ति को फटकार लगाया , इस दौरान कहा की अगर बिना मास्क के पकड़े जाते है या करोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाये जाते है तो सख्त करवाई की जाऐगी इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे

खतरे में डाली प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी, पाकिस्तान बार्डर के पास फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा काफिला*

Image
आनलाइन डेस्क, जालंधर। पंजाब के बार्डर जिले फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरे में डालने के कारण उनकी प्रस्तावित रैली को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद कर दिया है। गृह मंत्रालय ने सीधे तौर पर इसके पीछे सुरक्षा कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर कोटकपूरा फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक रोकना पड़ा। रोड को आगे से प्रदर्शनकारियों ने ब्लाक कर रखा था। सुरक्षा के दृष्टिगत यहां से प्रधानमंत्री का काफिला दोबारा बठिंडा की ओर लौट गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। * पीएम मोदी बोले- अपने सीएम को थैक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया * यात्रा रद किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार जाते-जाते पीएम मोदी ने उनसे कहा कि अपने सीएम को थैक्स कहना, कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट...

पलामू में फिर सक्रिय हुआ कोढा गैंग , 5 अपराधी गिरफ्तार

Image
पलामू पुलिस ने रुपए छिनतई के वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के तीन सातिर अपराधियों के साथ स्थानीय महिला समेत एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है । प्रेस वार्ता कर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कोढ़ा गैंग के हैं । पिछले महीने पांकी थाना क्षेत्र में गैंग के द्वारा दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था , पहला घटना 10 दिसंबर को रिजवानुल हक अंसारी नामक व्यक्ति के द्वारा बैंक से 90 हजार रुपए निकाल अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था जिसमें गैंग के द्वारा डिक्की का लॉक तोड़कर पैसे निकाल दिया गया था वहीं दूसरी घटना पांकी मझौली के पास एक महिला जो बैंक से 40 हजार निकालकर अपने घर जा रही थी जिसे रास्ते में खजुली पॉवडर छिड़क कर गैंग द्वारा छीन लिया गया था । आपको बतादे की गैंग के सदस्य पलामू के कई इलाकों में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे । वहीं आपको बता दे की कोढ़ा गैंग के द्वारा पहले भी एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । इसमें एटीएम में रुपया डालने वाली गाड़ी से 54 लाख रुपए की लूट भी शामिल है । पुलिस ने बताया गैंग के अपराधियों के द्वारा बताया ...