गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रेंडशिप मैच आयोजन,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक अरुण पाठक के नेतृत्व में नीमा हरिना फ्रेंडशिप मैच का आयोजन किया जिसका मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक थे जबकि कमेंट्री विजय आनंद की इस मैच मे हरीना टीम ने जीतकर मैडल पर कब्जा जमाया , मैच के दौरान जीते हुए टीम को संतोष पाठक ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 1100 रुपये मैडल के साथ दी एवं उपविजेता को 500 रुपये और मैडल दी इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया