Posts

Showing posts from November, 2021

सूर्य मंदिर निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन, गुलाबझरी, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी मे आज सूर्य मंदिर निर्माण का भूमि पुजन बड़े ही धूमधाम से किया गया विदित हो की  बटाने नदी के तट पर स्थित गुलाबझरी ,नावाडीह, लक्ष्मीपुर, मेदनीपुर, पोखराहा, के गांवों के संगम पर सूर्य मंदिर निर्माण हेतु गुलाबझरी  के स्व  विष्णुपत सिंह, स्व राजेंद्र सिंह के पुत्रों के द्वारा 21कठ्ठा भूमि दान दिया गया इस दौरान मंदिर निर्माण हेतु कमेटी की गठन की गई जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव नरेश सिंह, कोषाध्यक्ष दवेंद्र व भुलेंद्र सिंह ,मुख्य कार्यकारणी संतोष सिंह, पिंटू पटेल को मनोनीत किया गया

नौडीहा बाजार के नामूदाग पंचायत में मना "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम*

Image
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत नौडीहा बाजार के नामूदाग पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में 582 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 343 मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया। राज्य सरकार ने लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं। इसमें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। साथ ही लंबित मामलों से संबंधित आवेदन लिये जा रहे है तथा उनका निष्पादन भी किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए हर पंचायत मुख्यालय में "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। लोग अपनी समस्याओं का निष्पादन शिविर के माध्यम से कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम में पेंशन,कृषि,जाति,आय, निवास, ई-श्रम, स्वास्थ्य, जमीन, राशन सहित अन्य स्टाल लगाए गए थे। मौके पर बीडीओ,सीओ,जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन-नावाटाड़ नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार आपके अधिकारआपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन नौडीहा बाजार के  नावाटांड पंचायत में किया गया जिसमे नावाटांड पंचायत  के जनता हज़ारो की संख्या में  शामिल हुए।  सभी प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र मुखिया बीना देवी एवं विडिओ जितेंद्र कुमार मंडल के द्वारा वितरण किया गया।  इस मौके पर संसद प्रतिनिधि श्री अमरेश श्रीवास्तव एवं मुखिया श्रीमती बीना देवी ने बृद्ध एवं असहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों का मुफ्त ई श्रम कार्ड निर्गत किया गया एवं बृद्धा,विधवा एवं विक्लांक पेंशन किया गया। इस कार्यक्रम में अंचल सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल, मुखिया  बीना देवी, संसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पार्षद सदस्य  नरेश भुइयां,प्रखंड प्रमुख  फुलवा देवी पंचायत समिति सदस्य , उपमुखिया सभी वार्ड सदस्य सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं जनतागण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को देखते हुए नावाटांड के ग्रामीणों में खुशी देखी गयी।

*विषुनपुर पंचायत में मना "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम*

Image
नौडीहा बाजार "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत नौडीहा बाजार के विषुनपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर लगाए गए इस शिविर में पेंशन, जमीन, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, के0सी0सी0,मनरेगा,निबंधन व जन वितरण प्रणाली सहित अन्य स्टाल लगाए गए। बीडीओ द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम में बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ,सभी विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

थाना प्रभारी ने छठघाटो का लिया सुरक्षा जायजा ,कमेटी को दिया दिशानिर्देश, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने छठ महापर्व को देखते हुए सभी छठघाट पर घूम घूम कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया और नदी तलाब की गहराई को देखते हुए घेराबंदी का निर्देश दिया ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी से बच सके साथ ही थोडी बहुत कमी को लेकर भी सभी कमेटी को दिशानिर्देश दिया व सभी कमेटी के सदस्यों को सतर्क रहने को कहा इस दौरान  कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें आपके सेवा में 24 घंटे मौजूद हैं इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, शाहपुर मुखिया विजय प्रसाद संतोष पाठक,तिलक सिंह,रंजीत पाठक,विजय आनंद पाठक 

विंहगम योग संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : विहंगम योग के सदगुरु उतराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर नावाटाड़ पंचायत सचिवालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्त दान किया गया यह रक्त पलामू ब्लड बैंक को सौंपी जाएगी ताकि कोई भी  गरीब खून की कमी से मृत्यु न हो इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्त दान महादान है रक्तदान से ब्यक्ति स्वास्थ्य रहता है किसी भी प्रकार का कमजोरी नहीं होता  इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ,पलामू जिले के संत समाज के संयोजक गिरजा प्रसाद सिंह, सह संयोजक बनारसी प्रसाद यादव,जिला उपदेष्टा लालमध पांडे, जिला पत्रिका प्रभारी चंदन सिंह प्रखंड सेवा  प्रभारी रामगोविंद यादव,राकेश, विकास राय  कामेश्वर वीश्वकर्मा  ,बाबुराम साहु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे