समाजसेवी मो इसरार आलम ने भगत तेंदुआ, रामपुर गांव में किया जनसंपर्क,हरिहरगंज
युवा नेता सह हरिहरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मो इसरार आलम ने हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के भगत तेंदुआ, रामपुर गांव में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क किया । मो इसरार आलम ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन मिल रहा है । नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ जन -जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा । मौके पर बसपा के प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल राम, सचिव सुशील बौद्ध, दिनेश गुप्ता, अवधेश राम, संजय राम, मुकेश कुमार, सूकेश कुमार, अमरेश कुमार, राजमोहन राम, पिंटू पासवान, राजू पासवान, फहीम अख्तर, नूर आलम , आदिल रजा, अताउल, बिट्टू, साबू सहित कई लोग मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment