Posts

Showing posts from October, 2021

ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर - लक्ष्मीपुर, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत के सावटोला मे ट्रांसफार्मर बीते तीन महीने से जला हुआ है जिसे वहाँ के स्थानीय लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने लगातार आवेदन देकर बिजली आफिस के चक्कर काट रहे हैं पर अभी तक कोई भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं गया   ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग जब भी बिजली आफिस जाते हैं तो बिजली विभाग का पदाधिकारी कहतें हैं|की स्टीमीट बना है परंतु ट्रांसफर्मा मे तेल नहीं है|तो कभी ट्रांसफार्मर ही नहीं है  जबकि हमलोग का बिजली बिल लगभग 80% जमा है हमलोग की बातो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैऔर नजर अंदाज किया जा रहा है ,स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दिलाया ताकि अंधेरा से निजात मिल सके

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: नामुदाग के मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, शिक्षिका जया रानी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर मैच का उद्घाटन किया ,पहला मैच नामुदाग बनाम चराई 2 खेला गया इस.दौरान बीडीओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की प्रतिभा निखरता है और स्वास्थ्य भी रहते हैं। इस मौके पर बीपीओ दिपक कुमार उपप्रमुख मनोज कुमार मुखिया श्याम सुंदर चौधरी ,चलितर पासवान शिक्षक तीलक सिंह ,कमलेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

समाजसेवी मो इसरार आलम ने भगत तेंदुआ, रामपुर गांव में किया जनसंपर्क,हरिहरगंज

Image
 युवा नेता सह हरिहरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मो इसरार आलम ने हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के भगत तेंदुआ, रामपुर गांव में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क किया । मो इसरार आलम ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन मिल रहा है । नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ जन -जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा । मौके पर बसपा के प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल राम, सचिव सुशील बौद्ध, दिनेश गुप्ता, अवधेश राम, संजय राम, मुकेश कुमार, सूकेश कुमार, अमरेश कुमार, राजमोहन राम, पिंटू पासवान, राजू पासवान, फहीम अख्तर, नूर आलम , आदिल रजा, अताउल, बिट्टू, साबू सहित कई लोग मौजूद थे ।

दूध के खटाल से दूध के जगह नशे का कारोबार, खटाल से 5 लाख का गांजा बरामद,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। नशीले पदार्थों की तस्करी व खरीद बिक्री को लेकर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरिहरगंज कांजी हाउस समीप दूध बिक्री केंद्र (खटाल) से हरिहरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा तीन अलग-अलग बोरे के पैकेट में भरे हुए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में खटाल के मालिक मनोज साव उम्र 30 वर्ष पिता कृष्णा साव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।घटना के बाद से खटाल मालिक फरार है। हरिहरगंज थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिहरगंज बाजार में मनोज साव के खटाल में नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, वरुण कुमार हजाम, सोनू कुमार दास, चालक आरक्षी राकेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बलों को को शामिल किया गया। खटाल की घेराबंदी कर छापामारी की गयी। लेकिन इसकी भनक लगते ही मनोज साव खटाल छोड़कर भागने में सफल रहा। बाद में खटाल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन प्लास्टिक की बोरी ...