ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर - लक्ष्मीपुर, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत के सावटोला मे ट्रांसफार्मर बीते तीन महीने से जला हुआ है जिसे वहाँ के स्थानीय लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने लगातार आवेदन देकर बिजली आफिस के चक्कर काट रहे हैं पर अभी तक कोई भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं गया ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग जब भी बिजली आफिस जाते हैं तो बिजली विभाग का पदाधिकारी कहतें हैं|की स्टीमीट बना है परंतु ट्रांसफर्मा मे तेल नहीं है|तो कभी ट्रांसफार्मर ही नहीं है जबकि हमलोग का बिजली बिल लगभग 80% जमा है हमलोग की बातो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैऔर नजर अंदाज किया जा रहा है ,स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दिलाया ताकि अंधेरा से निजात मिल सके