Posts

Showing posts from April, 2020

डगरा पंचायत के अतिसुदरवर्ती क्षेत्रों में 350 गरीबों के बीच खाध्य सामाग्रियों का किया गया वितरण,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के करकटा पंचायत के अतिसुदरवर्ती क्षेत्र नावाडीह,बदहीथान, अंतकला के झुग्गी झोपड़ी के बस्तियों में 350 ग्रामीणों  के बीच माँ विजयतारा चेरिटेबल ट्रस्ट के बबुआ जी के सहयोग से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, इस्पेक्टर पीडी मेहरा थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान ने असहाय गरिबो के बीच चावल,दाल साबुन, तेल,हल्दी ,मास्क,का 350 पैकेट गरीबों के बीच वितरण किया। ताकि इस लोकडाउन मे कोई भूखा न सोय  , बता दे की कभी ये सब गाँव नक्सलियों का गढ माना जाता था पर जब से डगरा मे पिकेट बना है तब से पुरा गांव अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं खासकर ये क्षेत्र मे आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं जो मजदूरी कर जीवन ब्यापन करते है पर लोकडाउन मे काम बंद होने से भूखमरी का संकट छाया हुआ है, और अतिसुदरवर्ती क्षेत्र होने के वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी के बाद माँ तारा चेरिटेबल के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया इस मौके पर सिआरपीएफ राजेंद्र सिंह, डगरा ओपी प्रभारी यूबी उरांव मौजूद थे

प्रशासन ने पूर्व राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा को एससी/एसटी एक्ट मे गिरफ्तार कर भेजा जेला,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा को आज नौडीहा बाजार से एक पुराने केस एससी एसटी एक्ट मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। क्या है मामला : मोहन विश्वकर्मा ने वर्ष 2019 छतरपुर कऊवल एसबीआई बैंक में आकर शाखा प्रबंधक संजय कुमार के साथ अभद्र व्यवहार व जाति सूचक शब्दों का  प्रयोग करते हुए बैंक कार्य मे बाधा उत्पन्न की थी और बैंक से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आडियो रिकॉर्ड कर खुद व्हाट्सएप  के कई ग्रुप मे वायरल किया था ताकि क्षेत्र मे दबदबा और खौफ बना रहे इसकी जानकारी के बाद शाखा प्रबंधक ने छतरपुर मे मुकदमा दर्ज कराया था। इस बाबत पर छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुण्डा ने बताया की एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक संजय कुमार के द्वारा एससी/एसटी एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर वर्ष 2019 मे मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद मोहन फरार चल रहा था जिसे  आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

विस्फोटक से बच्चा हुआ घायल सदर अस्पताल रेफर ,छतरपुर

Image
छतरपुर थाना अंतर्गत कारीमाटी गांव के एक बच्चे ने शनिवार को पशु भगाने के लिए बनाया गया विस्फोटक भूलवश मुंह से दबा कर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक  कालीमाटी निवासी  इलियास अंसारी के पुत्र  आफताब आलम का विस्फोटक फटने से चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आफताब आलम को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। मामले में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि जानवर मारने वाली गृह निर्मित लट्टू बम किसी ने खेत में लावारिस छोड़ दिया था। जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है। मामले में गहन जांच चल रही है।

ज्ञानसेतु के जिला प्रभारी ने जुम ऐप द्वारा विडीयों कांफ्रेंसिंग कर बैठक की,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार,ज्ञानसेतु के पलामू जिला प्रभारी श्रीमान, नीलेश शर्मा जी के साथ zoom app  द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग किया गया।जिसमे नौडीहा  बाजार प्रखंड के श्रीमान  BEEO , BPO , BRP , CRP एवं 60 से अधिक शिक्षकों की सहभागिता रही।         आज की मीटिंग की मुख्या बातें इस प्रकार रही - (1) शिक्षकों को बच्चों एवं अभिभावकों से बात करने के दौरान कोरोना से संबंधित जागरूकता संदेश प्रेषित करने हेतु कहा गया।  (2) class wise विद्यालय स्तर पर जिन विद्यालयों में अभी तक व्हाट्सएप ग्रूप नहीं बना है उन्हे यथाशीघ्र व्हाट्सएप ग्रूप बना लेने को कहा गया।  (3)व्हाट्सएप ग्रूप में अधिक से अधिक अभिभावकों के  नंबरों को जोड़ने एवं बच्चों  की सहभागिता को बढ़ने हेतु प्रयास करने को कहा गया है।  (4)CRC स्तर से प्राप्त कॉंटेंट्स को विद्यालय स्तर पर बनाए गए ग्रूप में समय पर भेजने एवं शिक्षकों को भी देखने को कहा गया ।  (5)प्रत्येक दिन विद्यालय के सभी शिक्षकों को शाम में कम से कम पांच से दस अभिभावक एवं बच्चों से बात करने को कहा गया है । (6) कुछ बच...