डगरा पंचायत के अतिसुदरवर्ती क्षेत्रों में 350 गरीबों के बीच खाध्य सामाग्रियों का किया गया वितरण,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार के करकटा पंचायत के अतिसुदरवर्ती क्षेत्र नावाडीह,बदहीथान, अंतकला के झुग्गी झोपड़ी के बस्तियों में 350 ग्रामीणों के बीच माँ विजयतारा चेरिटेबल ट्रस्ट के बबुआ जी के सहयोग से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, इस्पेक्टर पीडी मेहरा थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान ने असहाय गरिबो के बीच चावल,दाल साबुन, तेल,हल्दी ,मास्क,का 350 पैकेट गरीबों के बीच वितरण किया। ताकि इस लोकडाउन मे कोई भूखा न सोय , बता दे की कभी ये सब गाँव नक्सलियों का गढ माना जाता था पर जब से डगरा मे पिकेट बना है तब से पुरा गांव अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं खासकर ये क्षेत्र मे आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं जो मजदूरी कर जीवन ब्यापन करते है पर लोकडाउन मे काम बंद होने से भूखमरी का संकट छाया हुआ है, और अतिसुदरवर्ती क्षेत्र होने के वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी के बाद माँ तारा चेरिटेबल के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया इस मौके पर सिआरपीएफ राजेंद्र सिंह, डगरा ओपी प्रभारी यूबी उरांव मौजूद थे