Posts

Showing posts from August, 2025

खेल दिवस के अवसर पर पिपरा में हुआ भव्य कुश्ती का आयोजन

Image
 पिपरा पलामू - प्रखंड के पंचायत पिपरा स्थित युएचस पिपरा विद्यालय के प्रांगण में संचालित बालक बालिका कुश्ती डे बोर्डिंग सेंटर पर खेल दिवस के अवसर पर भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें बालक बालिकाओं ने पूरे जोश के साथ प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार पलामू जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. इस अवसर पर 50 बालक बालिकाओं को जूता बैग टी-शर्ट कस्टुम दिया गया. मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी . कार्यक्रम मे उपस्थित प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने कहां की पिपरा खेलकूद के क्षेत्र में हमेशा से रूचि रखता है. स्व मथुरा सिंह पहलवान के द्वारा इस क्षेत्र में खेलकूद का एक मजबूत नीव रखा गया है. वही रामाशीष पासवान ने कहा कि स्व मथुरा बाबू का प्रतिमा प्रखंड कैंपस में लगना चाहिए. उन्होंने इस क्षेत्र को एक पहचान दि...

पिपरा में धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर प्रखंड प्रशासन मौन -गौतम

Image
पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड क्षेत्र के किसान यूरिया एवं डीएपी नहीं मिलने के कारण काफी परेशान है. प्रभारी कृषि पदाधिकारी सरजुन राम से पूछे जाने पे उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो लाइसेंसधारी दुकान है जिन्हें अभी 70-70 बोरा यूरिया मिला है. नया आवंटन 420बोरा का दो से तीन दिनों में ग्राम बभन्डी के दुकानदार को उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने एक सूची उपलब्ध कराया है. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में दो लोट मे 420बोरा खाद आपूर्ति करने के बारे में लिखा हुआ है. प्रखंड किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष गौतम राज राजा बाबू ने कहा की मेरे द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दुकानदार के द्वारा अधिक मूल पर खाद्य बिक्री करने की जानकारी दीं गयी है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होते हुए दिखाई नहीं पढ़ रहा है. आमजनता काफी परेशान है. इस बार धान की फसल पूरे प्रखंड क्षेत्र में अच्छी लगी है. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोगों का जीवनयापन का एकमात्र साधन खेती है. अगर किसान की फसल बर्बाद होते हुए दिखाई देगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे. कालाबाजारी को बंद किया जाए. अगर किसानो को ससमय उचित मूल्य पर प्रखंड प...