याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल.....
आज दिनांक 31-10-2024 को नौडीहा बाजार के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत गुलाबझरी मोड नावाडीह अवस्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौक के प्रांगण में शिक्षक सह महासचिव (बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच) सह निदेशक, (समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट) श्री संतोष कुमार सिंह के अगुवाई में हर्षो उल्लास के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वी जयंती मनाई गई। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मुखिया श्रीमती हेमंती देवी एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी ने पूजा अर्चना के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किये। उसके पश्चात सैकड़ो क्षेत्र वासियों ने सरदार पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। साथ ही सरदार पटेल अमर रहे , । जब तक सूरज चांद रहेगा , पटेल तेरा नाम रहेगा, की नारो से क्षेत्र गूंज उठा। "कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि----स्वतंत्रता कल में हमारे देश में सैकड़ो रियासत थे जिनका एकीकरण करने का आद्म्य साहस सरदार पटेल ने की। इन्हीं के बदौलत आज हमारा भारत जम्मू क...