Posts

Showing posts from October, 2024

याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल.....

Image
आज दिनांक 31-10-2024 को नौडीहा बाजार के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत गुलाबझरी मोड नावाडीह अवस्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौक के प्रांगण में शिक्षक सह महासचिव (बटाने विस्थापित सह प्रभावित मंच) सह निदेशक, (समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट) श्री संतोष कुमार सिंह के अगुवाई में हर्षो उल्लास के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वी जयंती मनाई गई।   ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मुखिया श्रीमती हेमंती देवी एवं पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी ने पूजा अर्चना के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किये। उसके पश्चात सैकड़ो क्षेत्र वासियों ने सरदार पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। साथ ही   सरदार पटेल अमर रहे , । जब तक सूरज चांद रहेगा ,              पटेल तेरा नाम रहेगा, की नारो से क्षेत्र गूंज उठा। "कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि----स्वतंत्रता कल में हमारे देश में सैकड़ो रियासत थे जिनका एकीकरण करने का आद्म्य साहस सरदार पटेल ने की। इन्हीं के बदौलत आज हमारा भारत जम्मू क...

पुलिस और नक्सली के साथ मुठभेड़ , भारी मात्रा में सामग्री बरामद

पलामू- जिले के छतरपुर, नावाबाजार और पाटन थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर स्थित तुरीदाग के पहाड़ी इलाके में आज एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस और TSPC उग्रवादियों के बीच जोरदार फायरिंग हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों द्वारा उपयोग किए जा रहे कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस सफलता को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा है। फिलहाल, पुलिस की विशेष टीमों द्वारा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पहाड़ी इलाका और जंगल होने की वजह से अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि उग्रवादियों को भागने का कोई मौका न मिले।