Posts

Showing posts from June, 2024

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Image
पलामूः छतरपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की एक नर्स ने हत्या कर दी है. झोलाछाप डॉक्टर और नर्स शादीशुदा थे और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ छतरपुर में रहा करते थे. झोलाछाप डॉक्टर की हत्या करने के बाद नर्स छतरपुर थाना गई थी और पुलिस को बताया था कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. थाना में खबर करने के बाद नर्स फरार हो गई थी.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है. झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ललगड़ा का रहने वाला था. और वह नौडीहा बाजार में ही अपना क्लीनिक चलाता था दोनो एक दूसरे को पति पत्नी बताकर में छत्तरपुर के बारा में किराए के  मकान में रहते थे छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी नर्स को मेदिनीनगर के इलाके से गिरफ्तार किया गया है. नर्स ने ही झोलाछाप डॉक्टर की हत्या की है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टम...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना परिसर में हुआ योगा तो वहीं प्रखंड कार्यालय में छाया रहा सन्नाटा, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरा विश्व में योगा करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है थाना परिसर में सुबह के समय थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में योग किया गया तो वहीं वहीं इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में योगा नहीं होने पर सन्नाटा छाया रहा,जब मैने बीडीओ शुभम बेला टोपन से योगा नहीं होने का कारण पूछा तो इसका कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके बस बोल ऐसे ही नहीं हुआ , विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग नहीं होना बहुत से सवाल खड़े करते हैं इस पूर्व में भी तत्कालीन वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय में अपने कर्मचारियों के साथ योग किया था और साथ ही सभी पंचायत में मॉनिटरिंग कर योग पर विशेष ध्यान दिया था जगजाहिर है कि प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था लचर हो चुका है ग्रामीणों की एक काम नहीं हो रहे हैं कर्मचारी बेलगाम है खुलेआम पैसे की वसूली चल रही है  

चीर प्रतीक्षित बलरा सरसोत सड़क के बटाने नदी पर पुल निर्माण का काम होगा पूरा

Image
हरिहरगंज के बलरा सरसोत सड़क में बटाने नदी पर चीर प्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य करने की निविदा निकलने से हरिहरगंज प्रखंड के साथ साथ सड़क से जुड़े अन्य गांव के लोगों में भी हर्ष है। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में पत्रकारों को बताया कि हरिहरगंज क्षेत्र के संबंधित गांव के लोगों की एक मात्र मांग पुल का निर्माण कराने की थी। उन्हे हरिहरगंज आने जाने के लिए नदी पार कर आना जाना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार से करीब पांच करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की निविदा निकाल दी है। छह माह में कार्य पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की लगभग सभी सड़को के काया कल्प करने का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद काफी प्रयास कर धरातल पर योजनाओं को उतारा जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा विकास कार्यों में गड़बड़ी की जाती है तो उसकी सूचना जरूर दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

जलमीनार खराब होने से पानी के लिए तरस रहे हैं बाजारवासी

Image
नौडीहा बाजार: बाजार के मुख्य सड़क कन्या मध्य विद्यालय के सामने खराब हो जाने के कारण वहां के स्थानीय ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं लगभग सभी चापाकल का लेयर नीचे जाने के कारण सूखा पड़ चुका है पूरे बाजार में लगभग दो ही सरकारी चापाकल है जिससे पूरा बाजार के लोग निर्भर है, कन्या मध्य विद्यालय के पास बस स्टैंड होने के चलते जल मिनार से राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते थे यहां तक की आधा बाजार का होटल इसी चापाकल से चलता था पर खराब हो जाने की वजह से काफी स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से जल्द से जल्द जल मीनार बनाने की अपील की है लगभग यहीं समस्या पूरे प्रखंड क्षेत्र में है, सभी जगह पाने के लिए आकर हाहाकार मचा हैं