Posts

Showing posts from March, 2024

दो किटल जावा महुआ, 30 लीटर शराब जप्त ओर बनाने वाले उपकरणों को पुलिस ने किया ध्वस्त

Image
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के अवैध शराब भट्टी की गुप्त सूचना मिलने पर पंचायत लालगडा अंतर्गत कौवल, भितीहरवा में नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब भट्टी को पुलिस स्थल पर पहुंचकर करीब दो किटल जावा महुआ, 30 लीटर शराब, बनाने वाले उपकरणों को पुलिस ध्वस्त कर  आग के हवाले कर दिया गया पुलिस की सूचना मिलते ही मौके से शराब माफिया फरार हो गए थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है

*उपायुक्त के निर्देश पर डीएमओ ने नौडीहा क्षेत्र में संचालित का माइंस का किया निरीक्षण*

Image
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार नौडीहा पहुंचे व यहां संचालित माइंनिस का निरीक्षण किया।निरीक्षण कि क्रम में डीएमओ श्री कुमार ने माइंनिस में हो रहे खनन कार्य एवं स्टोक का निरीक्षण किया एवं स्पष्ट रूप से माइंनिग संचालको को सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार खनन कार्य करने को लेकर निर्देशित किया साथ ही क्षमता से अधिक माइंनिग नहीं करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी माइंस संचालको को ससयम राजस्व जमा करवाने की बात की।उन्होंने सभी माइंस संचालको को नियम विरूद्ध कार्य नहीं करने को लेकर निर्देशित किया एवं ऐसा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतवानी दी। *इन माइंस का किया गया निरीक्षण* डीएमओ आनंद कुमार शुक्रवार को नौडीहा में यूपीएस स्टोन एंड चिप्स,संचालक अनुप कुमार एवं पार्टनर,यूपीएस स्टोन,चिप्स,संचालक यूके सिंह एवं पार्टनर,यूपीएस स्टोन चिप्स,संचालक प्रदीप सिंह एडं पार्टनर,नावाडीह स्टोन माइंनिस,संचालक विश्वनाथ प्रसाद,जय मां शेरवाली स्टोन चिप्स,डीगले माइंनिग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं संजय कुमार सिंह माइंनिग का निरीक्षण किया एवं आव...

होली मिलन समारोह का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
*एसएसपी न्यूज नौडीहा बाजार में मुन्ना सिंह के होटल के पास आज समाजसेवी मुन्ना सिंह की ओर से होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुखिया पति आलोक यादव सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव पंचायत समिति पति बिगन विश्वकर्मा, बबलू गुप्ता संतोष सिंह मुन्ना सिंह संयुक्त रूप से फिरता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांति पूर्वक आनंद लिया इस मौके पर सैकड़ो लोग शामिल हुए हैं

पिपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव के उपर पर अविश्वास मत बेबुनियाद*

Image
पीपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ऊर्फ गुड्डू यादव के उपर पीपरा प्रखंड उप प्रमुख पति उपेंद्र यादव व तेंदुई पसंसद पति राजन सिंह के द्वारा झूठा प्रलोभन और उप प्रमुख पद का प्रलोभन और कुछ धमकी भरी बात कर के अविश्वास मत रखने के लिए मजबूर किया गया था। किंतु गरीबों के आवाज व पीपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव के कार्यों से प्रभावित हो कर हम सभी पंचायत समिति (1) फूलकली देवी पीपरा पंचायत समिति (2) दिनेश पासवान सरैया पंचायत समिति सदस्य (3) संतोषी देवी बभंडी पंचायत समिति हम सभी ने पुनः आज दिनांक 23/03/2024 को छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष विश्वाश मत रख रहा हूं। हम सभी पंचातय समिति बिना किसी लोभ लालच और निश्वार्थ भाव से प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव के उपर विश्वाश जताया हू। हमलोग का विश्वाश हैं की पीपरा प्रखण्ड के विकाश का मात्र एक रास्ता विक्रांत सिंह यादव हैं। हमारे प्रमुख विक्रांत सिंह यादव हैं और भविष्य में भी यही रहेंगे। अभी तक के कार्यकाल में प्रखंड प्रमुख ने अपना कार्य को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक हमलोगो के बीच रखे हैं। और जब जब जनता की जरूरत पड़ी हैं गुड्डू...

पीपरा पुलिस ने देशी व अंग्रेजी शराब बरामद किया,क‌ई शराब भट्टी ध्वस्त

Image
हरिहरगंज पलामू। पीपरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 50 लीटर महुआ का निर्मित शराब, 150 किलोग्राम जावा महुआ, 48 बोतल वियर सहित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है। इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनाही में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर करीब 150 किग्रा. जावा महुआ तथा 50 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया है। जबकि गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ही ग्राम बूढ़रोंघा स्थित एकांत जगह पर खेत में बने घर में छापामारी किया गया। जहां से डीप फ्रिजर में अवैध रूप से रखे 36 बोतल किंग फिशर का बियर 650 एमएल, 8 केन वियर 500 एमएल व 4 आरएस 375 मिली अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया। इसके अलावा शनिवार को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकटवा के पास पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध देशी शराब निर्माण का एक भट्ठी को ध्वस्त कर महुआ शराब बनाने हेतु रखे गए उपकरण, 6 ड्राम में रखा करीब 3 तीन क्विंटल जावा महुआ जब्त कर सभी को उसी जगह पर विनष्ट किया गया । जबकि पिपरा थाना अंतर्गत ग्राम बनाही में विभिन्न स्थानों पर छापामारी क...

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, उपद्रवी और सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर

Image
नौडीहा बाजार स्थनीय थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक  की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर द्वारिका राम संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी प्रमुख रेशम कुमारी ने की बैठक में सोशल मीडिया उत्तेजित भ्रामक खबर ,शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा , उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।  पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही। थानाध्यक्ष अमित  दिवेदी व  की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है। शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। बैठक में एसआई आशीष कुमार , एएसआई प्रमोद रॉय प्रमुख रेशम कुमारी पूर्व प्रमुख फुलवा देवी डॉक...