Posts

Showing posts from November, 2023

मनरेगा योजना टीसीबी और मेड़बंदी में जेसीबी मशीन से कार्य ! मुझे फसाने की कोशिश - मुखिया , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार, लालगढा पंचायत मे 15/11/2023और 14/11/2023 को दिन में ही जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल टीसीबी और मेडबंदी मनरेगा कार्य में किया गया है सुदूरवर्ती क्षेत्र होने की वजह से मनरेगा कार्यों में आसानी से मशीन से कार्य करा कर पैसा निकासी कर लिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शी देवराज यादव, इंदल यादव, मिथलेश यादव और आसेख यादव ने बताया कि बीते 14, 15 तारीख की शाम को योजना 1,ग्राम लालगडा में विनोद यादव के खेत में टीसीबी निर्माण (वर्क कोड 3405008030/IF/7080902889843)2, संगीता देवी के खेत में मैडबंदी निर्माण (वर्क कोड 3405008030/IF/7080902889759)मुखिया किरांती देवी पति लालबिहारी यादव की मिली भगत से जेसीबी मशीन चलाने का आरोप लगाया जा रहा है अगर  इनका अनुमति नहीं होता तो मशीन चलता ही नही, वही आरोपों को खारिज करते हुए मुखिया पति ने कहा कि मुझे विपक्षियों के द्वारा फसाने की कोशिश किया जा रहा है पहले यहां लेबर से काम कराया गया था जिसमें 6000 और 4000 पेमेंट करने के बाद मुझे फसाने के लिए जेसीबी चलाया गया पर जैसे ही जेसीबी मशीन चलने का मुझे सूचना मिला उसके बाद रोजगार सेवक से जांच कराने के बा...

इस बार छठ घाट पर गंगा आरती का होगा आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के छठ घाट पर आज साफ सफाई के साथ डेकोरेशन शुरु हो गया कमेटी के अध्यक्ष कमेटी का अध्यक्ष अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने बतलाया कि इस बार छठ घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा इस मौके पर, सिंटू, दीपू, सैंडल, मंटू, गट्टू ,विनय, रूपेश ,शंकर, मधु, मुकेश ,लाल गुड्डू ,अजय , जनक, बाबू,आजाद सहित काफी संख्या में लोग सामूहिक रूप से साफ सफाई किया

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार , बीते बुधवार के दिन करीब दो बजे थाना चेक पोस्ट के पास पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एंटी क्राइम चेकिंग किया जा रहा था इस दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर  तेजी से घुमा कर भागने लगे हैं जिसे सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से बाईक के साथ पकड़ लिया गया दोनों के नाम पूछे जाने पर 1,शुभम कुमार उम्र 21 वर्ष पिता उमेश राम ग्राम लभरा थाना पिपरा 2, दीपक कुमार पासवान उम्र 18 वर्ष पिता गणेश पासवान ग्राम मांडर थाना हुसैनाबाद का है पूछे जाने पर बताया कि 30 तारीख रक्षाबंधन के दिन छतरपुर के बारा मेले से बाइक चुराया था जिसे बेचे डुमरिया लेकर जा रहे थे आगे बताया कि 31/08/23 को भी छतरपुर मेले से स्प्लेंडर बाइक चुराया था जो हुसैनाबाद के गुरुवा मंझौली चंदन के पास रखा हुआ है जिसके बाद धारा 379/414/34 भाoदoवीo के अन्तर्गत काण्ड दर्ज करते हुए शुभम कुमार एवं दीपक कुमार को जेल भेजा गया। जब तक बाइक बिना नंबर प्लेट का है जिसका चेचिस नंबर (MBLHAR079JHD61041) हैं ,एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में शामिल एएसआई सुनील कुमार त्रिपाठी, हवलदार देवनीश केरक...

विद्यालय में बच्चों को खाना में मिला पीलू,कीड़ा बच्चों ने किया विरोध।*

Image
शनिवार को पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम शिल्दा खुर्द के विद्यालय में शुक्रवार और शनिवार को बच्चों को खाने में पीलू और कीड़ा मिलने से बच्चों ने विद्यालय में जमकर विरोध किया खाना नहीं खाया। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में शुक्रवार को दाल भात सब्जी मिला जिसमें अंडा नहीं दिया गया वहीं चावल में किडा एवं पीलू मिलने से बच्चों ने कोई भी खाना नहीं खाया। शनिवार को बच्चों ने खिचड़ी एवं चोखा, में कीड़ा एवं पीलू देखने से नहीं लिया प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार गुप्ता ने कई बच्चों को दबाव दिया उसके बाद कई बच्चों ने खाना लिया और दो दर्जन से अधिक बच्चों ने खाना विद्यालय में नहीं खाया। बच्चों ने बताया कि मेनू चार्ट के तहत विद्यालय में भोजन नहीं मिलता और भोजन में कीड़ा एवं पीलू परोसा जा रहा है और विद्यालय में कई शिक्षक मोबाइल देखते रहते हैं और बच्चा बाहर रोड पर खेलते रहते हैं और सुचारू रूप से पढ़ाई नहीं होता है। विद्यालय के छात्र ओम प्रकाश कुमार, अनुज कुमार ,प्रकाश कुमार, शोभा कुमारी ने बताया कि इसकी शिकायत जब प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार गुप्ता से क...