मनरेगा योजना टीसीबी और मेड़बंदी में जेसीबी मशीन से कार्य ! मुझे फसाने की कोशिश - मुखिया , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार, लालगढा पंचायत मे 15/11/2023और 14/11/2023 को दिन में ही जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल टीसीबी और मेडबंदी मनरेगा कार्य में किया गया है सुदूरवर्ती क्षेत्र होने की वजह से मनरेगा कार्यों में आसानी से मशीन से कार्य करा कर पैसा निकासी कर लिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शी देवराज यादव, इंदल यादव, मिथलेश यादव और आसेख यादव ने बताया कि बीते 14, 15 तारीख की शाम को योजना 1,ग्राम लालगडा में विनोद यादव के खेत में टीसीबी निर्माण (वर्क कोड 3405008030/IF/7080902889843)2, संगीता देवी के खेत में मैडबंदी निर्माण (वर्क कोड 3405008030/IF/7080902889759)मुखिया किरांती देवी पति लालबिहारी यादव की मिली भगत से जेसीबी मशीन चलाने का आरोप लगाया जा रहा है अगर इनका अनुमति नहीं होता तो मशीन चलता ही नही, वही आरोपों को खारिज करते हुए मुखिया पति ने कहा कि मुझे विपक्षियों के द्वारा फसाने की कोशिश किया जा रहा है पहले यहां लेबर से काम कराया गया था जिसमें 6000 और 4000 पेमेंट करने के बाद मुझे फसाने के लिए जेसीबी चलाया गया पर जैसे ही जेसीबी मशीन चलने का मुझे सूचना मिला उसके बाद रोजगार सेवक से जांच कराने के बा...