त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मद्देनजर धवस्त हुए अवैध शराब भठ्ठी, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार;थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मद्देनजर अवैध शराब भट्टी के विरुद्ध थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने अभियान चलाया गया। इस दौरान थानाक्षेत्र के गुलाबझरी मे चल रहे अवैध शराब भठ्ठी धवस्त किया गया इस दौरान 100 लिटर शराब व 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया