Posts

Showing posts from December, 2021

चोरी के बाइक फरोक के मामले में दो युवक गिरफ्तार, भेजी गई न्यायिक हिरासत,छतरपुर

Image
छतरपुर पुलिस के दौरा गुप्त सूचना के आधार पर दिन सोमवार को छापामारी की गई छापामारी के क्रम में चोरी की बाइक खरीद करने के आरोप में दो युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आपको बता दें कि कुछ दिनों से छतरपुर प्रखंड में बाइक चोरी की घटना जोरो से चल रहे थी उसे मद्देनजर देखते हुए छतरपुर थाना प्रभारी ने टीम गठन कर दो युवक को धर दबोचा,जिसका नाम शुभम कुमार पिता संतोष राम लोहराही छतरपुर का रहने वाला हैं। वही दूसरा दीपक कुमार पिता नागेंद्र विश्वकर्मा ग्राम मानहु दोनों थाना छतरपुर जिला पलामू के रहने वाला हैं।जिसे पल्सर मोटरसाइकिल के साथ जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है। उक्त पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जिस संबंध में छतरपुर कांड संख्या 234/2021 दिनांक 20/12/ 2021 धारा भा.द.वि. 414/34 दर्ज कर अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छतरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।

विधिक सेवा प्राधिकार कार्यशाला में परिसम्पतियों का वितरण।,नौडीहा बाजार

Image
 नौडीहा बाजार : विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रखंड परिसर,नौडीहा बाजार  में जुडिशल मजिस्ट्रेट श्री अमितं गुप्ता एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल के मुखरित शब्दो से न्यायिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता का सम्बोधन किया गया।इस अवसर पर मंच से प्रखंड से परिसम्पतियों का वितरण किया गया।मंचासीन मुख्य अतिथि श्री अमितं गुप्ता,श्री जितेंद्र कुमार मंडल ,प्रखंड प्रमुख श्रीमती फुलवा देवी ,थाना प्रभारी श्री रंजीत प्रसाद यादव सांसद प्रतिनिधि श्री अमरेश श्रीवास्तव ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया ।तत पश्चयात श्री मंडल के द्वारा श्री गुप्ता को बुके देकर कार्यशाला का रश्म पूरा किया गया।प्रखंड के सभी विभाग के स्टाल लगे हुए थे,जिसमे शिक्षा विभाग का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र था।शिक्षा विभाग से विधालीय किट का वितरण किया गया।विधिक सेवा प्राधिकार का विस्तृत रूप श्री गुप्ता एवम श्री मंडल के द्वारा प्रकाश डाला गया।मौके पर सैकड़ो लाभुक उपस्थित हुए।