Posts

Showing posts from March, 2025

रामनवमी सरहूल ईद के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
नौडीहा थाना परिसर में रामनवमी ,सरहूल,ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसका अध्यक्षता अंचल अधिकारी राम नारायण खलको संचालन थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी , अखाड़ा समिति रामनवमी का रूट लाइन का जानकारी लिया और कहा गया कि जुलूस जो रूट से निकलता है इस रूट से निकलना चाहिए जुलूस के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए थाना प्रभारी ने कहा कि असामाजिक तत्वो पर पैनी नज़र रहेगी डीजे पर अश्लील गाने प्रतिबंध रहेंगे अफवाह पर ध्यान न दे किसी भी प्रकार का सूचना हो तुरंत पुलिस को दे सोशल मीडिया पर बिना पूरी जानकारी के शेयर ना करें वही अंचल अधिकारी ने कहा कि रामनवमी के दिन सुबह से रात 8 बजे तक हाइवा परिचालन बन्द रहेगा लेकिन सड़क पर पानी छिड़काव जारी रहेगा इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद, प्रमुख रेशम कुमारी , समाजसेवी चिंटू सिंह अमरेश श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, सीता राम, मुखिया पति आलोक यादव , राजेश्वर राम, मुखिया जीतू भारती,सनउल्ला अंसारी , मुख्तार अंसारी, डॉ बी के सिंह , बसंत चंद्रवंशी तिलक सिंह मुना सिंह , थाना के सभी स्ट...

क्रेशर संचालक रामआशीष सिंह का स्कॉर्पियो लूट मामले में तीन गिरफ्तार।

Image
पलामू - दिनांक 23.03.25 को सूचना प्राप्त हुई कि चार अज्ञात अपराधकर्मी छतरपुर थाना अंतर्गत बटाने डैम के पास एक कला रंग का स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर JH03U9999 को लूट कर भाग रहे हैं। वरीय पदाधिकारी को इस आशय का जानकारी देते है फौरन वादी के बताए स्थान की और छतरपुर थाना गस्ती दल एवं थाना से पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के सहयोग से स्कॉर्पियो गाड़ी लूट कर भाग रहे अपराधकर्मी का पीछा किया गया जिसमें अपराधकर्मी ग्राम सिल्दाग के पास गाड़ी सहित रोड पर ही दुर्घटना कर गए। भाग रहे चार में से तीन अपराधकर्मी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू के साथ पकड़ लिया गया है। स्कॉर्पियो वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। पकड़ाए सभी अपराधकर्मी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। अन्य अपराधकर्मी के विरुद्ध छापामारी जारी है। जप्त सामान 1. स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर JH 03 U 9999 2. चाकू - 1 3. मोबाइल - 4 4. मोटरसाइकिल - 1 गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम 1. दीपक विश्वकर्मा, पिता- बलराम मिस्त्री, ग्राम-बाघमारा, थाना-छतरपुर 2. प्रवेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव ग्राम जँघवल थाना छतरपुर 3. नागेंद्र कुमार य...

शिक्षकों ने आयोजित किया होली मिलन सह सम्मान समारोह

Image
पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में रंगोली होली मिलन सह शिक्षक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में पलामू जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे सहयोगी शिक्षक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह डीडीओ धर्मेंद्र कुमार उपस्थित हुए. वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिपीओ मनोज तिवारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार पाठक के द्वारा किया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख विक्रांत सिंह यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. समारोह में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक विनोद कुमार सिंह एवं मृत्युंजय कुमार सिंह को सभी शिक्षकों ने भारी मन से उपहार भेंट करते हुए विदाई दिया एवं उनके आगामी जीवन के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं भी दी. उपस्थित सभी शिक्षक होली के गीतों पर खूब झूमे. शिक्षकों ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जहां सभी लोग एक दूसरे से गिले शिकवे भुला कर मानते हैं. यह एक ऐसा त्यौहार है जहां उच्च नीच जात-पात अमीर गरीब की सारी परिभाषा खत्म हो जाती है सभी एक रंग में रंग जाते हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन में संतोष कुमार राय सीधी कुमार सिंह अवि...