रामनवमी सरहूल ईद के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नौडीहा थाना परिसर में रामनवमी ,सरहूल,ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसका अध्यक्षता अंचल अधिकारी राम नारायण खलको संचालन थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी , अखाड़ा समिति रामनवमी का रूट लाइन का जानकारी लिया और कहा गया कि जुलूस जो रूट से निकलता है इस रूट से निकलना चाहिए जुलूस के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए थाना प्रभारी ने कहा कि असामाजिक तत्वो पर पैनी नज़र रहेगी डीजे पर अश्लील गाने प्रतिबंध रहेंगे अफवाह पर ध्यान न दे किसी भी प्रकार का सूचना हो तुरंत पुलिस को दे सोशल मीडिया पर बिना पूरी जानकारी के शेयर ना करें वही अंचल अधिकारी ने कहा कि रामनवमी के दिन सुबह से रात 8 बजे तक हाइवा परिचालन बन्द रहेगा लेकिन सड़क पर पानी छिड़काव जारी रहेगा इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद, प्रमुख रेशम कुमारी , समाजसेवी चिंटू सिंह अमरेश श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, सीता राम, मुखिया पति आलोक यादव , राजेश्वर राम, मुखिया जीतू भारती,सनउल्ला अंसारी , मुख्तार अंसारी, डॉ बी के सिंह , बसंत चंद्रवंशी तिलक सिंह मुना सिंह , थाना के सभी स्ट...